दुर्ग। हटरी बाजार मस्जिद के पीछे दुर्ग में कुछ महिला एवं पुरुष पैसे का दांव लगाकर अवैध रूप से सट्टा पट्टी जुआ का अंक लिख रहे थे। जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 सट्टा पट्टी, 10 डॉट पेन, नगदी रकम 18,430 रुपए जब्त किये। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद नासिर 53 वर्ष निवासी हटरी बाजार जामा मस्जिद गली दुर्ग, मोहम्मद हनीफ 62 वर्ष निवासी मालवीय चौक के पास, सुरेश साहू 45 वर्ष निवासी डिपरा परा दुर्ग, शफी अख्तर 55 वर्ष निवासी मस्जिद गली हटरी बाजार दुर्ग, गौतम यादव 60 वर्ष डिपरा पारा वार्ड नंबर 39, सुनील राव निवासी तकिया पारा, संजीव सोनी 40 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी गांधी चौक, शशि सेंदरे 50 साल इंदिरा कॉलोनी पोटिया रोड, नाज बेगम 56 वर्ष निवासी लुचकी पारा गुजराती धर्मशाला के पीछे, ज्योति राव 40 साल तकिया पारा दुर्ग को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा है।