दुर्ग। शनिवार की सुबह गया नगर में स्कूटी से प्रतिदिन की तरह घर से निकले बुजुर्ग को माल वाहक छोटा हाथी ने जमकर टक्कर मार दी इससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 07 बी क्यु 3909 को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह गया नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में छोटा हाथी और स्कूटी की टक्कर हो गई जिसमें मरार पारा से स्कूटी पर निकले अगरबत्ती चाय पत्ती व्यवसायी रतनचंद संचेती पिता रामलाल संचेती 75 वर्ष निवासी मरार पारा की दुर्घटना में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल के मर्चुरी में भिजवाया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि छोटा हाथी चालक ललित कुमार कोसरे 24 वर्ष निवासी ग्राम खमरिया के पास जेवरा सिरसा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।