दुर्ग। रथ यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 16 मोबाइल भिलाई नगर पुलिस ने जब्त किये है। जब्त किए गए मोबाइलों की कीमत लगभग 4,55,000 रुपए आंकी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कुछ दिनों पूर्व भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर गिरोह के द्वारा काफी लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए गए थे। शिकायत के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला सिविक सेंटर भिलाई में अपने पास मोबाइल रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। महिला ने अपना नाम इमला निवासी कैंप एक छावनी बताया। इमला ने स्वीकार किया कि 27 जून को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भीड़ का फायदा उठाकर उसने अपने साथियों बिल्लू नौशाद, सुनील उर्फ रोहित व अन्य के साथ मिलकर मोबाइल चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने सुनील उर्फ रोहित, बिल्लू नौशाद श्रीमती इमला को गिरफ्तार किया है।