दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीती रात एक स्कूटी सवार युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने युवक को रोककर उसके सीने और हाथ पर चाकू से गहरे जख्म दिए। गंभीर रूप से घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा।
स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को रात में दुर्ग जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना ने जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।