दुर्ग। दशगात्र कार्यक्रम ठीक से नहीं करने की बात को लेकर हुए विवाद में समझाइश देने गए प्रार्थी के साथ आरोपियों ने मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी टेकेश्वर देशमुख उर्फ गोलू ग्राम बेलौदी नदी रोड चौकी जेवरा सिरसा निवासी है और वह ड्राइवरी का काम करता है। 29 जून को उसके रिश्तेदार के यहां दशगात्र का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में उसके भाई राज देशमुख के साथ पुकेश देशमुख तुम दशगात्र के काम को ठीक से नहीं किए हो, कह कर बहस कर रहा था। इस पर प्रार्थी वहां पहुंचकर पुकेश को समझाइश देने लगा। तब पुकेश देशमुख ने प्रार्थी से बहस बाजी की। 1 जुलाई को पुकेश देशमुख का भाई देव देशमुख रात में फोन करके उसे बाजार चौक के पास बुलाया। तब प्रार्थी टेकेश्वर अपने दोस्त डोमन कुर्रे के साथ बाजार चौक पहुंचा। वहां पर देव देशमुख, चतुर देशमुख एवं अन्य पहले से ही मौजूद थे। पुरानी बात को लेकर देव देशमुख और चतुर देशमुख ने गाली गलौज करते हुए लोहे की राड एवं हाथ मुक्के से मारपीट की।