दुर्ग। उर्स पाक कार्यक्रम के दौरान आपस में हुए विवाद के बाद तीन आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी की पिटाई कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5), 351 (दो) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी तुषार साहू वार्ड नंबर 9 शंकर नगर दुर्ग का रहने वाला है और वह 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। 20 मई की शाम को वह अपने घर के पास गली में बैठा हुआ था। उसी समय राजा कसेर, राज कसेर एवं वासु उमरे सभी निवासी हरना बांधा आए और पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के एवं पत्थर से प्रार्थी पर वार कर दिया। इससे प्रार्थी को चोटें आई थी।