दुर्ग। कुआं चौक के पास विमल प्रोविजन स्टोर के सामने खड़ी एक्टिवा की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक ज्ञानचंद जैन मैथिल पारा जैन मंदिर रोड वार्ड नंबर 32 निवासी है। 17 मई की रात 11:00 व मुस्लिम समाज के उर्स कार्यक्रम देखने के लिए पटेल चौक दुर्ग आया हुआ था। उसने अपनी एक्टिवा सी जी 08 आर 0912 को पटेल चौक में विमल प्रोविजन स्टोर के सामने खड़ी कर दिया था और उर्स में आयोजित कव्वाली देखने चला गया था। रात लगभग 11:30 बजे वापस आया तो देखा कि खड़े किए जगह पर उसकी एक्टिवा नहीं थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।