दुर्ग । पदमनाभपुर पुलिस ने बस की डिक्की से 21 किलोग्राम गांजा लावारिस हालत में बरामद किया है, जिसकी कीमत 2,10,000 रुपए आंकी गई है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
20 मई को पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के पास दुर्ग में खड़ी बस ओडी-08-9792 की डिक्की में दो नग ब्राउन एवं बैगनी कलर की ट्रॉलीनुमा सूटकेस में अवैध गांजा रखा हुआ है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम यात्री प्रतीक्षालय में पहुंचकर बस की डिक्की की तलाशी ली। बस की डिक्की में लावारिस हालत में ट्रॉली नुमा सूटकेस मे 12 पैकेट गांजा जिसका वजन 21 किलोग्राम था और उसकी कीमत 2,10,000 रुपए है को जब्त किया गया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है।