अधिवक्ता संघ ने किया विधायक रिकेश का सम्मान

दुर्ग।जिला अधिवक्ता संघ द्वारा बुधवार दोपहर 2 बजे न्यायालय के कांफ्रेंस हाल में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें संघ की ओर से बड़ी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओ ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ की अध्यक्ष नीता जैन ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर विधायक रिकेश सेन सदैव मुखर रहे है उन्होंने अधिवक्ताओ की समस्याओं को देखते हुए अधिवक्ताओ की मांग पर मेरे एक बार कहने पर संघ को तत्काल 12 एयर कंडीशन मुहैया करा दिए मुझे आशा है कि भविष्य में भी वह संघ को इसी तरह सहयोग प्रदान करते रहेंगे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सेन ने कहा कि अधिवक्ताओ द्वारा जो विषय मेरे संज्ञान में लाया जाएगा मै उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करूंगा अपने उद्बोधन में उन्होंने संघ के अधिवक्ताओ के लिए कम कीमत पर आवासीय प्लाट उपलब्ध कराने , अधिवक्ताओ के बीमार होने की दशा में आरोग्यम हॉस्पिटल में डेढ़ लाख तक के इलाज में 60 प्रतिशत की छूट दिलाने,बार रूम नंबर 4 के निर्माण कार्य के लिए शासन में रुकी हुई ढाई करोड़ रुपए की राशि को 2 माह के भीतर वापस लाने आश्वस्त किया तथा संघ की मांग पर साउंड सिस्टम देने की घोषणा की है। उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन एक राष्ट्र- एक चुनाव को लेकर अधिवक्ताओ से समर्थन मांगा जिसे अधिवक्ताओं ने हाथ उठाकर अपना समर्थन प्रदान किया ।
कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव रविशंकर सिंह आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने किया कार्यक्रम में संघ की महिला उपाध्यक्ष उमा भारती साहू,सह सचिव राकेश कुमार यादव, ग्रन्थालय सचिव बजरंग श्रीवास्तव सदस्यगण रविश राजपूत,पंडित अजय मिश्रा,अजय शर्मा ,विक्रम पारख,नितेश साहू,दमयंती चंद्राकर,मीडिया प्रभारी दानिश परवेज,वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कसार,सुनीता चोपड़ा,ललित आडील,इमाम खान,ललित तिवारी,गुलाब पटेल,कौशल किशोर सिंह,प्रकाश शर्मा,सूरज शर्मा,रजनीश श्रीवास्तव,किशोर यादव, ढाल सिंह देवांगन,सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी दानिश परवेज ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *