दुर्ग। किशोरी के साथ शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ मोहन नगर पुलिस जांच में जुटी हुई है। किशोरी ने शिकायत की है कि आरोपी सुभाष नगर निवासी विक्रम सिंह राजपूत के साथ उसकी जान पहचान थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे बहला फुसला कर लॉज में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।जब किशोरी ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। इस पर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है। मोहन नगर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है ।पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने बताई है कि एक डेढ़ माह पूर्व आरोपी उसे स्टेशन के पास स्थित ऋषि लॉज लेकर गया था और वहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था। इस पर पुलिस लॉज में पहुंचकर एंट्री रजिस्टर खंगाल रही है और लॉज में ठहरने वालों की जानकारी ले रही है।