दिनदहाड़े 18 लाख रुपए की उठाई गिरी करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस टीम कर रही चपे-चपे मे जांच

दुर्ग। दिनदहाड़े 18 लाख रुपए की उठाई गिरी करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। पुलिस घटना स्थल का टावर डंप कर डिटेल निकाल रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा चुके हैं।जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे की जांच में दो गाड़ियों में आरोपियों का होना बताया जा रहा है जिसमें एक गाड़ी महाराजा चौक की ओर निकली है वहीं दूसरी गाड़ी पंथी चौक की ओर चली गई है। इससे पुलिस अंदाज लगा रही है कि इसमें और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी संदेहियों की तलाश में टीम भेजी गई है। हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को दिशा दी जा रही है। टीम अपने स्तर पर कार्य कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 19 मई की दोपहर को कोतवाली थाना अंतर्गत गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने खड़ी जुपिटर वाहन की डिक्की से आरोपी ने हाथ की सफाई दिखाते हुए 18 लाख रुपए की उठाई गिरी कर ली थी। प्रार्थी नमन चांडक पिता ओमप्रकाश चांडक निवासी ऋषभ ग्रीन सिटी की गायत्री ट्रेडर्स के नाम से धमतरी चौक बालोद रोड गुंडरदेही में फॉर्म है। उसने अपने घर में 18,75,500 रुपए रखे हुए थे जिसे वह जमा करने के लिए सोमवार की दोपहर को पद्मनाभपुर स्थित सेंट्रल बैंक जा रहा था। उसने पहले गंजपारा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 75,500 रुपए जमा किये। इसके बाद 18 लाख रुपए को उसने अपनी गाड़ी के डिक्की में रखा हुआ था। गंजपारा स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स के सामने पहुंचकर गाड़ी को खड़ा कर वह पार्सल एक्सचेंज के काम के लिए गया हुआ था। जब वह लक्ष्मी ट्रेडर्स से वापस निकला तो देखा उसकी जुपिटर की डिक्की तोड़कर अज्ञात आरोपी ने रकम पार कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *