अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर अंचल के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष समारोह का आयोजन

दुर्ग। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर अंचल के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष समारोह का आयोजन भिलाई निवास स्थित आई सी एच में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग भिलाई की प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती अभिलेखा बिस्वाल थी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की उप प्राचार्या डॉक्टर श्रीलता पिल्लै ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सिस्टर हेमलता अचिन, विजया गजभिए, भारती भेलवा, काकोली दत्ता, सलावती लाल, समीक्षा भेलवा,सिस्टर अजी जेकब सहित कई सिस्टर एवं ब्रदर आदित्यन मौजूद रहे।समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सभी सिस्टर का शाल, श्रीफल, मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी नर्स ने सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के तैल्य चित्र पर पुष्पहार कर दीप प्रजवल्लित किया।


इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रीमती अभिलेखा बिस्वाल ने कहा कि 12 मई को सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन मनाया जाता है जो द लेडी विद द लैंप के नाम से प्रसिद् है। 1953 में क्रीमिया का युद्ध हुआ था तब बहुत से सैनिक जख्मी होकर ठंड भूख एवं बीमारी से जूझ रहे थे। तब फ्लोरेंस नाइटिंगेल अपने साथ 39 नर्सों को लेकर वहां पहुंची थी और कठिनाइयों से भरी स्थिति में घायलों की सेवा की थी और कई लोगों को नया जीवन दान दिया था। आज भी नर्सिंग स्टाफ कई जगह विपरीत परिस्थितियों मे मानव सेवा ही सच्ची सेवा है को मानते हुए मरीजों की सेवा कर रहे हैं। दिन रात मरीजों की सेवा कर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करने में अपनी भूमिका निभाते हैं। उप प्राचार्या डॉक्टर श्रीलता पिल्लै ने कहा कि सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थी तब गंभीर रूप से बीमार हो गई थी उसे समय बीएसपी के अस्पतालों में उतनी सुविधा नहीं थी जो आज उपलब्ध है।

उन्हें इलाज के लिए परिवार वालों द्वारा अन्य शहर में ले जाया गया था। वहां पर नर्स लोगो द्वारा दिन-रात की जा रही सेवा को देखकर उन्होंने नर्सिंग के क्षेत्र में जाकर मरीजों की सेवा, देखभाल करने का निश्चय किया था। इसके बाद से इस क्षेत्र में उन्होंने कदम रख दिया था। इस दौरान अन्य सिस्टरों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध गायक एफ जे एंथोनी सहित कुछ लोगों ने गाना गाकर समां बांधा। इस अवसर पर समिति के दिनेश मिश्रा, पीके सिंह, राम समुझ, एस एन विश्वास, श्री पांडे, सुशांत बंदोपाध्याय, राजेंद्र नायडू, शुभायु दास, शिव शंकर साहू, गोविंद पाल, श्री दत्ता, संजय फलझेड़े आदि मौजूद रहे।आभार प्रदर्शन जाविद हसन एवं मंच का सफल संचालन सुप्रियो सेन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *