दुर्ग। व्यापारी के नोट से भरे रोड पर गिरे बैग को मोहन नगर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर खोजबीन करने के बाद बैग को सुरक्षित व्यापारी को सुपुर्द किया। मोहन नगर थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने बताया कि प्रार्थी विनीत जसवानी व्यापारी है और उसका आलू गोदाम है। 2 मई को वह अपनी कार में एक बैग रखा हुआ था, उस बैग में 5,40,000 रुपए नगद रखे हुए थे। जब वह सत्यम बेकरी के पास से कार से जा रहा था इस दौरान अचानक कार की डिक्की से बैग नीचे गिर गया। घर जाने पर जब उसे बैग गिर जाने की जानकारी मिली तो उसने 3 मई को मोहन नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बैग की तलाश की। इस दौरान एक ई रिक्शा वाला बैग को उठाकर ले जाते हुए दिखा। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने उस रिक्शा वाले से बैग को वापस लेकर मंगलवार की देर शाम को व्यवसायी विनीत जसवानी को सौंप दिया। बैग में रकम सुरक्षित थी। इस कार्रवाई में थाना मोहन नगर प्रभारी केशव कोसले, आरक्षक क्रांति शर्मा, आरक्षक कमलेश यादव की अहम भूमिका रही।
