दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक 10 अप्रैल को केलाबाड़ी दुर्ग निवासी रामकुमार सोनकर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला न्यायालय के सामने खड़ी उसकी एक्टिवा सीजी07 ए एस 8120 को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया है। इसी तरह 29 अप्रैल को प्रार्थी तपन यादव निवासी राजीव नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी काले रंग की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल सी जी 07 एल एल 8574 को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है ।दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में डटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली की जेल चौक तिराहा में रहने वाला व्यक्ति राजीव साहू जो पूर्व में भी वाहन चोरी किया था उसने डाटा सेंटर एवं अन्य स्थल से वाहन की चोरी किया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राजीव साहू को पकड़ा। उसने उक्त वाहन चोरी कर नसीब कुरैशी को बेचना बताया। नसीब कुरैशी से दोनों वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी राजीव साहू निवासी वार्ड नंबर 46 जेल चौक के पास पद्मनाभपुर एवं नसीब कुरैशी ग्राम सर्रा कांपा गंडई को गिरफ्तार किया था।