दुर्ग। तेज आंधी तूफान का असर रेलवे पर भी देखने को मिला। भिलाई तीन के पास ओएचई तार टूटने एवं तेज हवाओं के चलते कई ट्रेनों को रोक दिया गया था, इससे कई ट्रेन घंटे प्रभावित रही। गुरुवार की शाम को रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित अप एवं डाउन लाइन पर कई ट्रेने रुकी रही, इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुर्ग से लगभग 5:00 बजे शाम को छूटने वाली लोकल ट्रेन सहित कुछ अन्य ट्रेनों को भी लगभग तीन घंटे रोका गया।आंधी, तूफान रुकने एवं ओएचई लाइन की मरम्मत के बाद धीरे-धीरे व्यवस्था बनाई गई। चीफ स्टेशन मैनेजर दुर्ग लखबीर सिंह ने बताया कि विद्युत लाइन में खराबी आ जाने एवं तेज तूफान को देखते हुए कुछ ट्रेनों को आउटर पर ही रोक दिया गया था। देर शाम से धीरे-धीरे व्यवस्था बना ली गई है और ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है।