दुर्ग। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर प्रार्थी के साथ जमकर मारपीट करने वाले आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मारपीट एवं बलवा के 5 आरोपी एवं विधि से संघर्षरत 2 बालकों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
हरी नगर कातुल बोर्ड थाना मोहन नगर निवासी नीरज कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 25 अप्रैल की रात को 8:00 बजे वह अपने घर के पास गली में टहल रहा था। इसी समय आरोपी प्रशांत साहू अपने अन्य साथी जगदीश साहू, विशाल वर्मा, प्रिंस बकला, पीयूष पांडे एवं विधि से संघर्ष बालकों के साथ आया और पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी नीरज कुमार सिंह से विवाद करने लगा। इसके बाद आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। प्रार्थी ने पैसा नहीं दिया, इस नाराज आरोपियों ने हाथ मुक्के ,डंडे एवं राड से मारपीट किये और वहां से फरार हो गए थे। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 190, 191(3), 119( 2), 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई हुई गई थी। पुलिस ने आरोपी प्रशांत कुमार साहू निवासी हरि नगर, विशाल वर्मा निवासी प्रथम वाहिनी बल थाना मोहन नगर, जयदीप कुमार साहू प्रथम वाहिनी बल मोहन नगर, पीयूष पांडे आशा नगर, प्रिंस बकला प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ बल मोहन नगर एवं दो विधि से संघर्ष बालक को पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।