दुर्ग। घर में ताला लगाकर परिवार सहित मुंबई पुणे घूमने जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने ताला तोड़कर जेवरात एवं सामानों की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मदन कुमार देशमुख आनंद नगर धनोरा निवासी है। वह वर्ष 2019 में बीएसपी भिलाई से रिटायर हुआ था। 13 अप्रैल की सुबह वह अपने परिवार सहित घूमने के लिए मुंबई पुणे गया हुआ था। 24 अप्रैल को जब वापस आया तो देखा घर के बाउंड्री वाल का ताला लगा हुआ था, जिसे खोलकर अंदर जाकर देखा तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था ।अलमारी का ताला तोड़कर आरोपी ने दो नग सोने की चूड़ी, दो नग कान की बाली ,पांच अंगूठी, दो सोने का मंगलसूत्र, एक नथ, सीसीटीवी कैमरे का डीवी आर की चोरी कर ली थी।