दुर्ग। आम जगह पर बैठकर शराब का सेवन करने वालों पर भिलाई दुर्ग क्षेत्र में पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की है। सभी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम ने जगह-जगह बैठकर शराब पीने वालों को पकड़ा। उनके खिलाफ धारा 36(च )आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गये सभी आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी की गई। मामला जमानतीय होने के कारण सक्षम जमानत दार पेश करने पर आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।