पोषण पखवाड़ा अंतर्गत सेक्टर पाटणकर कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्रों में आज दिनांक 12/04/25 को ANM सुपरवाइजर मैडम के द्वारा कुपोषित बच्चों के माताओं को उचित खाना पान , व्यक्तिगत साफ सफाई , गर्भावस्था में देखभाल , शिशुवती को स्तनपान कराने में महत्व को समझाया गया,,कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चो का वजन ,ऊंचाई लेकर एवं व्यंजन प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को बताया गया कि उचित पोषण प्रदान कर कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोग दे..
उपरोक्त कार्यक्रम में ANM सुपरवाइजर,,मैडम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता थापा,रामेश्वरी लहरें,अनिता साहू ,ममता , मितानिन ,एवं अन्य महिलाएं शामिल हुई सेक्टर पाटणकर कॉलोनी दुर्ग शहरी उपस्थित रहे…