दुर्ग। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने 50000 रुपए एवं पीड़िता के 20000 रुपए कीमत के मोबाइल की चोरी कर ली। पुलिस ने तड़ित कार्रवाई करते हुए नाबालिक को पड़ा है उसके पास से 48,200 रुपए एवं मोबाइल को जप्त किया गया है।पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। पुलिस ने बताया कि मठपारा चंडी चौक दुर्ग निवासी कुमारी आराध्या शर्मा कॉलेज की पढ़ाई कर रही है। चंडी मंदिर के सामने फूलमाला की उसकी दुकान है वहीं घर भी बना हुआ है। 7 अप्रैल की रात 12:30 बजे वह अपने घर के मेन डोर को बंद करने के बाद कमरे में सो गई थी। रात को उसने फूल माला के विक्रय से प्राप्त राशि 50000 रुपए को कमरे की अलमारी में रख दिया था, वहीं बिस्तर पर अपना आईफोन भी रखी थी। 8 अप्रैल की सुबह सोकर उठी तो देखा उसका मोबाइल नहीं था। इस पर उसने अपनी बहन से कहा कि मोबाइल पर कॉल करो, जब कॉल किया गया तब मोबाइल बंद बताया। जब पीड़िता ने कमरे को चेक किया तो अलमारी के अंदर रखे 50000 रुपए भी गायब थे।