दुर्ग। पुलिस विभाग में सूबेदार के पद से रिटायर महिला के घर का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपी ने किचन में रखे सामानों की चोरी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक मकान नंबर ए52 साकेत कॉलोनी दुर्ग निवासी करनजीत कौर अपने घर में अकेली रहती है वहीं उसके घर के पास ही उसका भाई जसबीर सिंह भी रहता है, जिनके घर वह अक्सर आती जाती रहती है। 6 अप्रैल की शाम को वह अपने भाई के घर गई हुई थी। दूसरे दिन सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का दरवाजा आधा खुला हुआ है। सूचना पाकर वह अपने भाई जसबीर सिंह के साथ घर जाकर देखी तो मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ था। किचन में रखा एक गैस सिलेंडर, गैस चुल्हा, रेगुलेटर, कुकर, कढ़ाई, किचन का सामान कई जगह के नल आदि गायब थे।