दुर्ग। यातायात पुलिस द्वारा 3 माह में ही 20,145 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 65 लाख रुपए से अधिक समन शुल्क वसूल किया गया है। सबसे अधिक दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 3926 चालकों पर कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत 141 शराब पीकर वाहन चलाने वाले, माल वाहक मे सवारी बैठाने वाले कई वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठा कर वाहन चलाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने वाले वाहन चालक, यातायात संकेत का उल्लंघन करने वाले, चार पहिया वाहन के कांच में काली फिल्म लगाने वाले, शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले आदि वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह वाहनों में हूटर, नीली बत्ती एवं सायरन लगाकर घूमने वाले चालकों पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
