शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने एवं उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ पद्मनाभपुर पुलिस ने धारा 69, 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर निवासी आरोपी विनोद मिंज दुर्ग अजाक थाना में डीएसपी के पद पर कार्यरत है। उसका पिछले कुछ साल पूर्व से उसका युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने बहला फुसला कर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब पीड़िता शादी के लिए दबाव देने लगी तो आरोपी मुकर गया और पीड़िता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। परेशान होकर पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।