अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई की छापे के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं।
राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने संयुक्त पीसी की और महादेव सट्रटा एप को लेकर सरकार को घेरा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 50 जगह CBI का छापा पड़ा, जिसमें मेरे यहां हमारे विधायक देवेंद्र यादव के यहां था। इस टॉपिक को लेकर कहा कि यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हैं। महादेव सट्टा एप के मामले में हमारे FIR दर्ज करने के कारण 200 गिरफ्तारियां हुई, 2000 से अधिक खाते सीज हुए, 160 से अधिक मोबाइल जप्त हुआ, हमारा उद्देश्य जुआ सट्टा को रोकने का था, पूरे देश में महादेव सट्टा एप के मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई, सबसे ज्यादा गिरफ्तारी, सबसे ज्यादा खाते सीज करने की कार्रवाई हमने की। हमने इस संबंध में भारत सरकार और PM को पत्र में लिखा, क्योंकि आरोपी देश के बाहर से इसे संचालित कर रहे थे, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई।

दुर्ग में भी सीबीआई छापा के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
दुर्ग में भी सीबीआई छापा के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला दहन किया। भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार विरोधी पार्टियों को कुचलने का प्रयास कर रही है। कांग्रेसी नेताओं ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर विरोधियों को कुचलना का प्रयास का आरोप लगाते हुए संवैधानिक एजेंसियों, सीबीआई ईडी का राजनीतिक इस्तेमाल करने की बात कही। कांग्रेसियों ने कहा, देश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है लोकतंत्र की हत्या हो रही है लगातार बेवजह नेताओं को परेशान किया जा रहा है।