दुर्ग जिले के ग्राम अछोटी में बुधवार देर रात एक बड़े गाय तस्करी का मामला सामने आया। पुलिस ने ग्राम अछोटी में छुपाकर रखे गए मवेशियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में कुल 29 मवेशी पाए गए, जिनमें से एक गाय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस कार्रवाई की सूचना बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को दी गई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई और नंदिनी थाना क्षेत्र से टीम को ग्राम अछोटी रवाना किया गया। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) अभिषेक झा ने बताया कि घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे की है।

बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने की सूचना तस्करों को पहले ही लग गई थी। इसी कारण तस्कर मौके से फरार हो गए और पुलिस को घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने तत्काल ट्रक और कार को थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मवेशियों को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।