दुर्ग। दो अलग-अलग जगह पर खड़ी वाहन की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी चंद्रशेखर साहू वेंकटेश्वर टॉकीज के पीछे देवांगन पारा सुपेला निवासी है और वह सब्जी बेचने का काम करता है। 25 मार्च को वह जिला न्यायालय में पेशी दिलाने अपने बड़े भाई मनोज साहू के साथ मोटरसाइकिल टीवीएस एक्सएल सीजी 07 बीक्यू 2107 में आया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल को कलेक्ट्रेट के सामने पार्किंग में सुबह 11:00 बजे खड़ी कर दिया था और वह पेशी दिलाने न्यायालय चला गया था। जब वह वापस लगभग 2:00 बजे आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी।
इसी तरह उतई थाना में प्रार्थिया कुमारी धारणी सोनवानी ने बताया कि वह ग्राम पहंडोर निवासी है और वह उतई कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही है।24 मार्च को वह अपने पिता सुनील सोनवानी के नाम से पंजीकृत मोटरसाइकिल एक्टिवा सी जी 04 के डब्लू 8056 को लेकर उतई कॉलेज गई हुई थी। उसने अपनी एक्टिवा को कॉलेज की पार्किंग में खड़े कर दी थी और वह कॉलेज के भीतर चल गई थी। जब वह वापस आई तो देखी उसकी एक्टिवा गायब थी। चोरी गए एक्टिवा की कीमत लगभग 15,000 रुपए आंकी गई है।