चेन्नई वापस चले जाओ कहकर मारपीट व जान से मारने की धमकी

दुर्ग। जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड रसमड़ा चौकी अंजोरा में कार्यरत सीसीएस मैनेजर के साथ दो अज्ञात आरोपियों ने मारपीट की वहीं आरोपियों ने उसे धमकी दी कि वह वापस चेन्नई चला जाए अन्यथा उसे जान से खत्म कर दिया जाएगा। प्रार्थी की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया की वीरेंद्र शर्मा पिता राम नगीना शर्मा 40 वर्ष निवासी ग्राम बरैथा, थाना मोहनिया जिला कैमूर बिहार जो कि वर्तमान में सीसीएस मैनेजर के पद पर जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड रसमड़ा में कार्यरत है ने शिकायत दर्ज कराई है कि 23 मार्च की शाम 6:00 बजे वह अपनी कंपनी रसमड़ा से कंपनी द्वारा दिए गए आदर्श नगर दुर्ग स्थित गेस्ट हाउस जा रहा था। उसके साथ वाहन में कंपनी में कार्यरत ऋषभ पांडे उप प्रबंधक इलेक्ट्रिक भी बैठे हुए थे। जाते समय पप्पू होटल के पास महमरा में किसी काम से वह रुके और ऋषभ पांडे वाहन से उतरकर सामने दुकान में गए। इसी दौरान दो आरोपी सफेद रंग की स्कूटी में सवार होकर आए और बोलेरो वाहन का दरवाजा खोलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की और कहा कि तु चेन्नई से आया है वापस चला जा नहीं तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। उसी समय पप्पू होटल गए ऋषभ पांडे वापस आए तो दोनों लड़के धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *