बजरंग दल ने घेरा पशु चिकित्सा अधिकारी और कुलपति को और दे डाली चेतवानी

गौ सेवा एवं गौरक्षा के भाव को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल निरंतर गौसेवा करते रहता है कल एक गौमाता की सेवा करने पर ज्यादा बीमार होने के कारण पशु चिकित्सालय पद्मनाभपुर दुर्ग ले जाने पर वहाँ के कार्यरत डॉक्टरों द्वारा 1500 रू का फीस लिया गया और लगभग 3500 रू का दवाई मँगवाया गया था जिसे लेकर बजरंग दल में आक्रोश है।
पशु चिकित्साको द्वारा ना फोन उठाया जाता है ना ही गौ उपचार किया जाता है ना ही चालित पशु चिकित्सा सेवा लिए आती है।
जिसे लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री संतोष गोलछा के मार्गदर्शन पर एवं विहिप दुर्ग विभाग मंत्री श्री अनिल गुर्जर की अनुशंसा से आज विहिप बजरंग दल द्वारा जिला पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कामधेनु विश्व विद्यालय अध्यापन पशु चिकित्सालय पद्मनाभपुर दुर्ग को ज्ञापन के माध्यम से चेतवानी दी गई कि जल्द से जल्द अपनी चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करे नहीं तो बजरंग दल गौमाता की सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा जन आंदोलन करने बाध्य रहेगा।

उपस्थित बजरंग दल विभाग सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी जी, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री विजय दुबे जी, जिला संयोजक सौरभ देवांगन, जिला सह संयोजक खेमलाल सेन, विहिप दुर्ग नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव जी, बजरंग दल नगर संयोजक बलदाऊ साहू, सह संयोजकद्व्य मिलाप निषाद, राकेश राज, गौरक्षा प्रमुख नरसिंग सिन्हा, सुरक्षा प्रमुख नीतेश यादव, अखाड़ा प्रमुख आशुतोष तिवारी, भिलाई नगर संयोजक रोहित दूबे, भिलाई-3 चरोदा प्रखंड संयोजक यशवंत सिंह, दुर्ग ग्रामीण संयोजक वरुण निषाद, श्रीराधे गौसेवा परिवार से राम राघव यादव, जितेंद्रनाथ चौहान, मनीष शुभनी, सोमू सारथी, शुभम चिंचुलकर, खिलेंद्र यादव, युवराज निषाद, टीकाराम निषाद, टीकम, विक्की, शैलेंद्र, जितेश, खिमेश, रूपेन्द्र, भावेन्द्र, जितेंद्र, राहुल, अजय चेलक, राहुल देवांगन, वैष्णव जी, जितेंद्र सिंग, युवराज शर्मा, वंश राजपूत, विक्की सिंह राजपूत, जितेंद्र राजपूत, दीपक राम, देव वैभव, राजेंद्र वर्मा, रोहन साहू, उमेश साहू, छोटू साहू, टोमन साहू, लोचन साहू, शिवम नागरे, गौरव निषाद, खिलवान पारधी, युवराज विक्की रितेश हिमांशु वरुण प्रीतम सोम, अवधेश भूपेंद सूरज रोहित हिमेश सेवान्त अजय हर्षावर्धन, बॉबी अमित तुमन, किशन साहू, यमन ठाकुर, यशवंत चक्रधारी, लक्की चक्रधारी, राहुल साहू, सागर सोनकर, गोविन्द कसेर, पवन सोमवंशी, कृष्ण यादव, राजा यादव, शिवम् साहू, रजत कुंभकार, देव यादव, चमन कुंभकार, प्यारे सोमवंशी, अमित सिन्हा, वेदांश ब्रम्हभट, दीपनारायण, उमेश सिंह राजपूत, साहिल, वैभव राजपूत,संदीप साहू, ऋतिक मार्कण्डेय, भोलेश मिश्रा, रामकुमार ठाकुर मिलाप निषाद, तुषार यादव, ओमप्रकाश देवांगन, राजेश निषाद, हिमेश निषाद, भावेंद्र साहू, किशन साहू, यमन ठाकुर, राजा यादव, यशवंत चक्रधारी, लक्की चक्रधारी, राहुल साहू, सागर सोनकर, गोविन्द कसेर, पवन सोमवंशी, कृष्ण यादव, राजा यादव, शिवम् साहू, रजत कुंभकार, देव यादव, चमन कुंभकार, प्यारे सोमवंशी, अमित सिन्हा, वेदांश ब्रम्हभट, दीपनारायण, उमेश सिंह राजपूत, साहिल, वैभव राजपूत,संदीप साहू, ऋतिक मार्कण्डेय, मुकेश गुप्ता, के साथ सभी बजरंगी भाई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *