दुर्ग। स्कूटी से जा रहे व्यक्ति को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी इससे प्रथम बटालियन भिलाई में पदस्थ उप निरीक्षक को चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए आरोग्य अस्पताल ले जाया गया। श्रीमती श्वेता चौधरी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि 24 मार्च की दोपहर को दिनेश चौधरी अपनी स्कूटी टीवीएस विंगर सीजी 07 एबी 1209 से रायपुर नाका अंडर ब्रिज होते हुए दुर्ग की ओर जा रहे थे। जब वह रायपुर नाका अंडर ब्रिज में पहुंचे उसी समय लाल रंग की कार सीजी 04-9583 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से कार चलाते हुए दिनेश चौधरी को टक्कर मार दी। इससे दिनेश चौधरी के हाथ, चेहरे,पीठ आदि में चोटे आई वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।