दुर्ग। अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत दो घरों का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली। दोनों ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस धारा 305ए, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
अंबेडकर नगर उरला निवासी महेश कुमार मेश्राम के घर में किराए पर प्रार्थी जी शिवकुमार परिवार सहित रह रहा है,वह रेलवे कर्मचारी है। 21 मार्च की सुबह 10:00 बजे उसकी पत्नी आराधना, बेटे को साथ में लेकर अपनी मां के घर आकाश नगर गई हुई थी। प्रार्थी रात 10:00 बजे अपनी ड्यूटी पर चला गया था।दूसरे दिन सुबह 7:00 बजे जब आराधना घर वापस आई और सामने के गेट के ताला को खोलकर अंदर गई तो देखा की मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी के लॉकर में रखा सोने की एक चेन, सोने की दो अंगूठी, गोल्डन कलर की हाथ घड़ी, निकों कंपनी का कैमरा, लेनेवो 8 कंपनी का मोबाइल, विवो17 कंपनी का एक मोबाइल जिसमें सिम नहीं थे, अज्ञात आरोपी चोरी कर लिया। मोहन नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसी तरह विवेकानंद नगर न्यू आदर्श नगर स्टेट बैंक के पीछे रहने वाले प्रार्थी तीरथ राम केवट ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी बड़ी बेटी का कोरबा में जलने का हो रहे उपचार के लिए परिवार सहित 25 फरवरी की सुबह घर में ताला लगाकर कोरबा गया हुआ था। 17 मार्च को पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि घर का दरवाजा खुला हुआ है, मेन गेट का ताला बंद है। सूचना पर प्रार्थी वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अज्ञात आरोपी ने सोने का पेंडेंट, चांदी की चार नग पायल,चांदी का सिक्का 50 ग्राम वजन का सिक्का सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।