दुर्ग। प्रिंस बार गंजपारा दुर्ग में आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की और बेहोश होने के बाद उसे जिला अस्पताल के पास छोड़ा और फरार हो गए ।प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),296, 3(5 ),351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी शिवम चंद्राकर 19 फरवरी की रात को अपने दोस्त तोएस माने एवं धन्नु सेन के साथ प्रिंस बार गंजपारा में शराब पीने के लिए आया हुआ था। तीनों शराब पी रहे थे उसी समय कायस्थ पारा निवासी आरोपी अतुल यादव तोएस माने के मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद मोबाइल पर आरोपियों के साथ प्रार्थी शिवम चंद्राकर की गाली गलौज होने लगी। अतुल यादव ने मोबाइल पर प्रार्थी से पूछा कि इस समय तू कहां है जब प्रार्थी ने बताया कि वह गंजपारा प्रिंस बार में है तब रात लगभग 11:30 बजे अतुल अपने तीन दोस्तों के साथ अपनी चार पहिया वाहन सीजी 0 7 सीजे 7555 से आया। उसने शिवम चंद्राकर के साथ गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के मारपीट की । जब प्रार्थी के दोस्त माने एवं धन्नु सेन बचाने के लिए आए तो सभी आरोपियों ने मिलकर हाथ मुक्के से जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। जब प्रार्थी शिवम बेहोश हो गया तो आरोपियों से अपनी वाहन में लाकर जिला अस्पताल के पास छोड़ दिए। इस मारपीट में प्रार्थी के सिर के पीछे भाग, चेहरे, आंख, कान व शरीर के कई हिस्सों में चोटे आई।मारपीट के दौरान शिवम के कान में पहने सोने की बाली भी गुम हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।