दुर्ग। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदखुरी के पास आम जगह पर धारदार नुकीला चाकू लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपी को पुलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चंदखुरी में रामेश्वर निर्मलकर नाम का व्यक्ति आम जगह पर लोहे का धारदार नुकीला चाकू हाथ में लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा। आरोपी रामेश्वर निर्मलकर पिता शिव निर्मलकर 20 वर्ष निवासी दुर्गा चौक ग्राम चंदखुरी थाना पुलगांव के पास से धारदार चाकू जब्त किया गया है।