दुर्ग। पटेल चौक के पास अतिक्रमण कर दुकान चला रहे आरोपी को हटाना निगम कर्मी को भारी पड़ गया। आरोपी ने निगम कर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र कुमार मनहरे सिद्धार्थ नगर दुर्ग में रहता है और वह नगर निगम दुर्ग में कर्मचारी है। 19 फरवरी के शाम को 5 से रात 9:00 बजे तक अतिक्रमण हटाने अपने अतिक्रमण दस्ता के साथ ड्यूटी में लगा हुआ था। लगभग 7:30 बजे पटेल चौक में दुकान को हटवा रहे थे उसी समय राजू सोनकर का बेटा आरोपी हेमराज सोनकर को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थी ने कहा। इस पर आरोपी ने कहा कि समान नहीं हटाऊंगा और यह कहते हुए वह गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी ने सब्जी के कैरेट से प्रार्थी पर वार कर दिया । इस से प्रार्थी के हाथ , पीठ में चोटे आई।