दुर्ग। स्विफ्ट कार से प्रयागराज जा रहे परिवार को इको स्पोर्ट्स कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं परिवार वालों को कोई चोंट नहीं आई ।प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक मीनाक्षी नगर बोरसी निवासी चंद्रिका प्रसाद ड्राइवरी का काम करता है और वह चेतन लाल तिवारी निवासी आदर्श नगर की स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 24 एफ 3336 को चलाता है। 17 फरवरी की शाम को 5:15 बजे चेतन लाल तिवारी एवं परिवार के सदस्य दुर्ग से प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। धमधा नाका बोगदा पुलिया के नीचे से जा रहे थे उसी समय जुनवानी डी मार्ट की ओर से हाईवे के नीचे से आ रही सफेद रंग की इको स्पोर्ट्स कर सीजी 07-0079 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे भाग एवं ड्राइवर साइड में टक्कर मार दिया। इससे गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई जो कि चलने की स्थिति में नहीं थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।