दुर्ग। मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार चाकू नुमा वस्तु से वार करने वाले आरोपी के खिलाफ प्रार्थी ने पदमनाभपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जगदीप सिंह सोनी ड्राइवरी का काम करता है। 17 फरवरी की शाम को 4:30 बजे वह अपने दोस्त सतीश यादव के साथ रविशंकर स्टेडियम के पास बैठकर बातचीत कर रहा था। उसी समय आरोपी सोमनाथ पांडे उर्फ राहुल आया और प्रार्थी से कहा कि तुम मुझे गाली दिए हो। जब प्रार्थी ने कहा कि उसने गली नहीं दी है। इस पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर धारदार चाकू नुमा वस्तु से प्रार्थी पर वार कर दिया। इससे प्रार्थी के उंगली, हाथ, पैर में चोटे आई।