सुने आवास का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी कर ली। पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305( ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक सड़क 2, बंसी विहार बोरसी वार्ड नंबर 50 निवासी प्रार्थी पीलेंद्र कुमार मिश्रा अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। वह पंडिताई का काम करते हैं।14 फरवरी की रात को अपने घर में ताला लगा कर अपने पत्नी के साथ कुंभ स्नान करने प्रयागराज गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। 18 फरवरी की शाम को जब वापस आए तो देखा बाउंड्री वाल का गेट का ताला लगा हुआ था। गेट का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर कमरे में रखे दो आलमारियों का भी ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी में रखें ग्राम खोपली स्थित भूमि के रजिस्ट्री पेपर, एक जोड़ी सोने का कंगन ,3 सोने की लेडीज अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल, कान का लटकन, पट्टी वाला मंगलसूत्र एवं 10000 नगदी रकम की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली।