दुर्ग वीआईपी क्षेत्र के नाम से जाना जाता है जहां कई बड़े नेता व जनप्रतिनिधियों का निवास दुर्ग में ही है आए दिन बढ़ रहे दुर्घटनाओं का कारण बड़े बड़े ओवर लोडिंग ट्रक नजर आ रहे है हाल ऐसे कई बड़े बड़े मामले दुर्ग में दिखते नज़र आ रहे है जिसका नतीजा सीधा मौत की ओर जा रहा है हाल ही में बुधवार की शाम में देखा गया ।ओवरलोड गाड़ियां से आजकल दुर्ग शहर में यातायात जाम हो ना आजकल आम बात हो गई है मामला बीती रात दुर्ग के मोहन नगर थाने के आसपास का है जहां पर एक ओवर लोडिंग गाड़ी जाकर हाईटेंशन तार से छू गई जिस वजह सड़क के दोनों और भारी जाम लग गया यह जाम लगभग 1 घंटे से ज्यादा लगा रहा है जिसे बाद में ट्रैफिक पुलिस व मोहन नगर की टीम द्वारा खाली कराया गया । गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से दुर्ग के मुख्य सड़कों पर ओवरलोडिंग गाड़ियां देखी जा रही है लेकिन शासन एवं प्रशासन के लोग मौन धारण किए घटना एवं दुर्घटना का बड़ी कारण बन सकता है ।