दुर्ग शहर जिला कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के महासचिव मोहित वालदे ने वार्ड 12 से अपने दावेदारी प्रस्तुत किया। वालदे ने बताया कि अपनी पूरी जीवन कांग्रेस के प्रति रही है एवं अपने पिछले 24 सालो सन 2000 एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे ओमप्रकाश जोशी जी एवं 2007 से युवा वर्तमान पर युवक कांग्रेस शहर जिला एवं कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर सेवा दे रहे है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता श्री अरुण वोरा जी शहर जिला अध्यक्ष श्री गया पटेल जी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री संदीप वोरा, धीरज बाकलीवाल, एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार पाली ने आशीर्वाद संघ शुभकामनाएं दिए।
