अज्ञात आरोपी ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम किये पार

घर में ताला लगे होने का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी महेंद्र कुमार यादव टॉपवर्थ स्टील रसमडा़ में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। उसकी बेटी का बर्थडे होने के कारण वह 25 दिसंबर की शाम को घर में ताला लगाकर अपने ससुराल शिवपारा दुर्ग परिवार सहित गए थे।बर्थडे मनाने के बाद जब वह वापस आए तो देखें की किचन, हॉल, बेडरूम का सामान पूरी तरह से अस्त व्यस्त था। बेडरूम की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात जिसमें सोने का कंगन एक जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र सात पत्ती वाला एक नग, सोने की बाली दो जोड़ी, सोने का पेंडेंट दो नग,सोने का दाना 18 नग, अंगूठी दो, सोने का सिक्का चार, सोने का नेकलेस दो, सोने का झुमका एक जोड़ी, लॉकेट चार नग, सोने की नथ, चांदी की पायल 5 जोड़ी, चांदी का सिक्का चार नग, चांदी की चुटकी दो नग, चांदी की बिछिया चार जोड़ी, चांदी का करधन 6 नग, चांदी का बच्चों का चूड़ा 12 जोड़ी, चांदी का लॉकेट दो नग, चांदी की एंठी एक जोड़ी सहित घर में रखे 60,000 नगद की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। चोरी गए सामानों की कीमत 5.60 लाख रुपए आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *