बड़े तरिया के बाहर फोर व्हीलर पार्किंग के पास खाली खेत में खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कुम्हारी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी इजमाम अंजुम ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ओल्डप शॉप फैक्ट्री कांम्पोन नियर ऊषा गर्ल्स हॉस्टल गोविंद नगर रायपुर निवासी है। साईं बाबा कैमरा रिपेयरिंग दुकान में वह काम करता है। 22 दिसंबर को वह अपने मालिक हैदर हुसैन की एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एच वाई 7900 को मांग कर अपने परिवार के साथ बड़े तरिया कुम्हारी घूमने आया हुआ था। शाम 6:00 बजे उसने अपनी एक्टिवा को बड़े तरिया के बाहर फोर व्हीलर पार्किंग के पास खाली खेत में खड़ा कर दिया था और घूमने के लिए अंदर चला गया था। जब वह वापस आया तो देखा उसकी एक्टिवा गायब थी। अपने स्तर पर वाहन की खोजबीन की। जब गाड़ी नहीं मिली तब थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। चोरी गए वाहन की कीमत 15000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है