दुर्ग। चंदखुरी मेन रोड पर टहलने आए युवक को मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे युवक को चोटे आई और उसे इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया वहां से उसे चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल रेफर किया गया। शिकायत के बाद पुलगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक ग्राम चंदखुरी भाटा थाना पुलगांव निवासी प्रार्थी कुलेश्वर प्रसाद चंद्राकर खेती किसानी का काम करता है। 20 सितंबर को शाम 6:00 बजे उसका छोटा भाई रोहित कुमार चंद्राकर चंदखुरी मेन रोड में टहलने के लिए निकला हुआ था। इस दौरान सामने से आ रही हीरो होंडा पैशन प्रो क्रमांक सीजी 24 एफ 0619 के चालक ने रोहित कुमार को टक्कर मार दी। जब प्रार्थी घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई रोहित रोड पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और आरोपी मोटरसाइकिल चालक सुदामा यादव निवासी ग्राम डोरी डेमा डौण्डी वहीं पास में खड़ा हुआ था। इस दुर्घटना में रोहित कुमार चंद्राकर के पैर, चेहरे आदि हिस्से में चोटे आई उसे तुरंत उपचार के लिए 108 वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।