दुर्ग। चंद्रखुरी जा रही युवती की स्कूटी को चार पहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी। इससे युवती को चोटे आई और उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पदमनाभनपुर थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 125 (ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक 19 अगस्त को प्रार्थी की मौसी की बेटी शिखा देशमुख पिता नरेंद्र देशमुख 28 वर्ष निवासी पोटिया अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 07 बीसी 2540 से दुर्ग से चंद्रखुरी जा रही थी। हनोदा में चंद्राकर फार्म हाउस के पास जब वह पहुंची इसी समय चंद्रखुरी की और से हनोदा की ओर जा रही अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए शिखा देशमुख की स्कूटी को टक्कर मार दी।इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इससे शिखा देशमुख के सिर, पैर, हाथ में चोटे आई। आसपास के लोगों ने डायल 112 वाहन की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उसे हायर ट्रीटमेंट के लिए शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी एवं वहां से भी उसे एमएमआई रायपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।