दुर्ग। अंजोरा चौकी अंतर्गत ग्राम बिरेझर में किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376, 376 (2) (एन) पास्को एक्ट की धारा 3,4,6 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बिरेझर बस्ती निवासी आरोपी ईश्वर विश्वकर्मा 37 वर्ष लगभग 5 माह पूर्व नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ हैदराबाद लेकर भाग गया था। उसके बाद से ही पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। अंजोरा चौकी प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ईश्वर विश्वकर्मा किशोरी को लेकर अपने गांव आया हुआ है। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को पकड़कर चौकी लाये। किशोरी लगभग 7 माह की गर्भवती है।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में आशीष राजपूत, लता सुमन, बृजमोहन, योगेश चंद्राकर, सुमन देशमुख ,सुरेश साहू, की उल्लेखनीय भूमिका रही।