दुर्ग। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने जामुल थाना में पदस्थ दो आरक्षकों राकेश सिंह एवं चंद्र भूषण सिंह को थाने से लाइन अटैच कर दिया है। दोनों आरक्षकों को लाइन भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक जामुल थाने में तैनात आरक्षक राकेश सिंह एवं चंद्र भूषण सिंह को पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक कार्यों का हवाला देते हुए तत्काल जामुल थाने से रक्षित केंद्र दुर्ग भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक दोनों आरक्षक की गतिविधियां संदिग्ध थी। दोनों की शिकायतें लगातार पुलिस अधीक्षक तक पहुंच रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने अपने स्तर पर गोपनीय तरीके से जांच कराया और शिकायत सही पाए जाने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।