दुर्ग। यातायात पुलिस द्वारा इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 15 मई तक बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले 4552 एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 260 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की वाहन जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए परिवहन विभाग को सूचित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, सदानंद विध्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों को हेलमेट लगाने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने के लिए जागरुक कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के मुख्य कारण में से दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनना एवं शराब पीकर वाहन चलाना सामने आ रहा है। जिसमें कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे एवं सेंट्रल एवेन्यू में हेलमेट अनिवार्य किया गया है। जो वाहन चालक हेलमेट नहीं पहना उस पर कार्रवाई करने एवं उन्हें समझाइए देने का कार्य किया जा रहा है। वहीं नशे में पाए जाने वाले वाहन चालकों का वाहन जप्त किया जा रहा है। पुलिस इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखेगी।