दुर्ग। मोटरसाइकिल से जा रहे सवारों को कार चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। इससे दो लोगों को चोटे आई और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। शिकायत पर अंजोरा पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि सुभाष चौक बोरसी वार्ड नंबर 51 निवासी कृष्णा साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि 7 मई की शाम को वह निजी काम से अपने मित्र विचित्र यादव ,अज्जू निषाद तथा दीपक विश्वकर्मा के साथ दो मोटरसाइकिल से ग्राम टेडेसरा गए हुए थे। वहां से वे लोग बोरसी वापस आ रहे थे। मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 0 7 एल डब्ल्यू 2921 को प्रार्थी का दोस्त अर्जुन निषाद चला रहा था और उसके पीछे दीपक विश्वकर्मा बैठा हुआ था। रात 7:30 बजे ग्राम अंजोरा पुलिस चौकी के सामने मुख्य मार्ग पर जब वह पहुंचे तभी अज्ञात कार चालक ने अज्जू निषाद एवं दीपक विश्वकर्मा की मोटरसाइकिल को पीछे से जमकर टक्कर मार दी। इससे दोनों को चोटे आई और उन्हें एंबुलेंस की सहायता से शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाकर भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।