भिलाई।डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर – 6 में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दि बुद्धिष्ट प्रचारक विंग दुर्ग-भिलाई एवं बौद्ध समाज द्वारा किया गया है। जिसका प्रारंभ 8 मई से हुआ है। शनिवार को शिविर का चौथा दिवस संपन्न हुआ ।
प्रवज्या संस्कार के मुख्य प्रशिक्षक भिक्षु डॉ.वेनरेबल शिलरत्न बोधि तथा प्रशिक्षक भिक्षु बुद्धघोष बोधि है। मानव समाज में बच्चों के सार्वांगिक विकास और तथागत बुद्ध के धम्म को जीवन में उतारने के लिए बुद्धज्ञान,धम्मज्ञान और संघज्ञान की आवश्यकता है।शिविर आयोजित करने का उद्देश्य भावी पीढ़ी में बचपन से धम्मांकुर कर नैतिक शिक्षा देना है ताकि वे भविष्य में दृढ़ संकल्पित होकर एक अच्छे इंसान बनें और मानवतावादी धम्म को स्थापित कर सकें।
13 मई दिन सोमवार को प्रवज्या संस्कार एवं श्रामनेर -श्रामनेरी शिविर का समापन किया जाएगा।