दुर्ग। जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाकर युवक के साथ उसके दोस्तों ने जमकर मारपीट की। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 427, 506,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक मोनू पिंटू किराना दुकान के पीछे वार्ड नंबर 16 मोहन नगर निवासी श्रीमती अंजू सामल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति भोला सामल के साथ उसका पुत्र आदित्य सामल भी ठेकेदारी का काम करता है। 9 मई की रात को आदित्य सामल के मोबाइल पर उसके दोस्त मनदीप का फोन आया और बोला कि आज मेरा जन्मदिन है केक काटने के लिए मनहरण किराना दुकान के पास जयंती नगर आओ। जब उसका पुत्र आदित्य सामल वहां पहुंचा तो पुरानी बात को लेकर उसके साथ आरोपी मनदीप ,मुकेश, मसान एवं उसके अन्य साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इसके बाद युवक के सिर पर पत्थर से वार किया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। लोगों ने डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया।