गौ तस्करों की अब खैर नहीं – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल राकेश रामलोचन तिवारी

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बजरंगी भाइयों के द्वारा
आज एक बड़ी गौ तस्करी को रोकी गई इस गौ तस्करी में बड़े ही चालाकी ढंग से गौ तस्कर छन्नू गोस्वामी के द्वारा पंचायत का रसीद छपरा कर लोगों की आंखों में धुल धोखा जा रहा है यह सारे रसीद गलत होने के बाद
पुलिस प्रशासन के द्वारा छन्नू गोस्वामी के ऊपर बड़ी धारा नहीं लगाई जा रही है
ऐसा प्रतीत होता है गौ तस्करी में कहीं-कहीं प्रशासन की भी मिली भगत है
क्योंकि ऊतई थाना में अभी कुछ महीनो से बार-बार जानवरों की बड़ी चोरी हो रही है अभी 5 तारीख का मामला है 16 भैंस जो चोरी हो गई है इसकी शिकायत करने के बावजूद अभी तक FIR नहीं लिया गया है पूर्व में भी कुछ चोरी के आवेदन उतई थाना में पेंडिंग पड़ा हुआ है
दुर्ग जिले में बार-बार गौ तस्करी के बड़े-बड़े मामले सामने आते रहे हैं
छन्नू गोस्वामी के ऊपर और उनके कुछ साथियों के ऊपर बार-बार गौ तस्करी के आरोप लगाते रहे हैं पाटन थाने में भी कुछ गौ चोरी के मामले पता चला हैं
इसके बाद ऐसे गौ तस्कर को पुलिस प्रशासन के द्वारा बाकायदा विवेचन के रूप में बैठाना समझ से परे है
सासन ऐसे गौ तस्करों के ऊपर जब तक कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी
या एक विशेष कानून नहीं बनेगा तब तक ऐसे गौ तस्कर के हौसले बुलंद रहेंगे
ऐसे गौ तस्करों के के संपत्ति को रात साथ कर देना चाहिए ताकि दोबारा फिर कभी गौ तस्कर न बन सके
गौ तस्करों को जब तक कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक यह सुधरने वाले नहीं है ईनके मंसूबे इतनी मजबूत हैं जिसे देखते हुए लगता है पुलिस के कुछ अधिकारी भी ईनसे मिले हुए हैं
गौ वंश को तस्कर से बचाने में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विभाग सह संयोजक
रामलोचन (राकेश)तिवारी,
विश्व हिंदू परिषद जिला कार्य अध्यक्ष पारस जंधेल, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल, मनीष वैष्णव,बजरंग दल जिला सह संयोजक
पिंटू जाल, खेमलाल सेन, टिक्कू निषाद, नगर सह सयोंजक बलदाऊ साहू, चमन कुंभकार, नितेश सिंहा, मिलाप निषाद, ग्रामवासी हुबलाल चंद्राकर, ओमप्रकाश यादव, भूपेंद्र यादव,महेश दास,राम यादव,छवि यादव, पप्पू यादव,एवं बजरंग दल
दीपक साहू, शिवम गुप्ता, टिकेश निषाद, हरीश देवांगन
एवं समस्त ग्रामवासी बहुत ही आक्रोशित नजर आ रहे थे बार-बार जानवरों की चोरी होना यह आस पास गांव मे गौ तस्करों का काम है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता अगर पुलिस प्रशासन इन पर बड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो इस मामले को ऊपर तक लेकर जाएगा समस्त ग्राम वासियों के एवं बजरंगी भाइयों के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *