दुर्ग। ग्राम बोरई से नगपुरा के बीच बुधवार की दोपहर को सारथी फायर वर्क्स के पटाखे से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के दमकल टीम ने दो गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया। 400 मीटर दूर पर स्थित पटाखों के गोदाम तक आग को फैलने से रोका गया जबकि ट्रक से निकलकर खेत तक पहुंचे पटाखों के कारण खेत में भी आग लग गई थी। जानकारी के मुताबिक सारथी फायर वर्क्स के फटाखों से भरे ट्रक में आग लग जाने की सूचना दोपहर लगभग 12:00 बजे अग्निशमन विभाग की टीम को मिली। घटनास्थल पर टीम को तुरंत रवाना किया गया। वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने फटाखे से भरी ट्रक में लगी आग को सावधानी से दो गाड़ी पानी से बौछार कर बुझाया। आग की चपेट में आने से आसपास के खेतों में भी आग लग गई थी जिस पर भी काबू पाया गया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। इस कार्रवाई में जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, शिफ्ट प्रभारी डालाराम, भगवती बंजारे, अग्निशमन कर्मी मुख्तार अली, रामनाथ कुर्रे ,धर्मेंद्र, शैलेंद्र, जागेंद्र, नितिन, उमाशंकर की उल्लेखनीय भूमिका रही।